VIDEO: ये कार नहीं टैंक है! स्ट्रेंग्थ टेस्ट के लिए 3 बार गाड़ी पर गिराया पेड़, नहीं आई एक भी खरोंच!

VIDEO: ये कार नहीं टैंक है! स्ट्रेंग्थ टेस्ट के लिए 3 बार गाड़ी पर गिराया पेड़, नहीं आई एक भी खरोंच!


Last Updated:

BYD YangWang U8L का एक टेस्ट किया है जो अपने आप में अनोखा है. BYD ने हाल ही में अपने एक इंटरनल ड्यूराबिलिटी टेस्ट वीडियो में दिखाया कि BYD YangWang U8L पर एक बड़ा पाम ट्री सीधे उसके एक्सोस्केलेटन पर गिराया गया वो भी 3 बार. हर बार पहले से ज्यादा स्पीड से. खास बात ये रही कि इस दौरान कार पर एक भी स्क्रैच नहीं आया. विंडशील्ड से लेकर सनरूफ बिल्कुल सेफ रहे.

इस टेस्ट के दौरान BYD YangWang U8L के सभी पार्ट्स पूरी तरह सेफ रहे.

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की मजबूती और ड्यूरेबिलिटी दिखाने के लिए नए-नए टेस्ट्स कर रही हैं. वोल्वो अपने बेहद कठिन टेस्ट के लिए जाना जाता है और अब BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) भी इनोवेटिव ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब कंपनी ने एक अपनी कार BYD YangWang U8L का एक अनोखा टेस्ट किया. BYD ने हाल ही में अपने एक इंटरनल ड्यूराबिलिटी टेस्ट वीडियो में दिखाया कि BYD YangWang U8L पर एक बड़ा पाम ट्री सीधे उसके एक्सोस्केलेटन पर गिराया गया. यह टेस्ट सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि तीन बार किया गया और हर बार BYD YangWang U8L ने यह टेस्ट शानदार तरीके से पास किया, वो भी बिना किसी कांच या बॉडी पार्ट की तोड़ फोड़ के. चलिए, इस टेस्ट को करीब से देखते हैं.

जबरदस्त फीचर्स
BYD YangWang U8L पाम ट्री ड्रॉप टेस्ट आपने सोशल मीडिया पर BYD YangWang U8 के कई वीडियो देखे होंगे. इसकी क्वाड-मोटर सेटअप और सटीक टॉर्क वेक्टरिंग की वजह से यह 360 डिग्री टैंक टर्न कर सकता है, क्रैब वॉकिंग कर सकता है, पानी पर नाव की तरह तैर सकता है और सीमित स्पीड पर दूरी तय कर सकता है. इसके अलावा इसमें पूरी तरह से डिप्लॉय होने वाला ड्रोन सिस्टम भी है, जिससे यह और ज्यादा वर्सेटाइल हो जाता है.



Source link