Last Updated:
MP Deputy CM Rajendra Shukla: राजेंद्र शुक्ला का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 2003 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए और विभिन्न मंत्रालयों में कार्य किया. 2022 में वे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने. उनकी यात्रा नेतृत्व, संघर्ष और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है.
MP Deputy CM Rajendra Shukla: राजेंद्र शुक्ला का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा, मध्यप्रदेश में हुआ था. उनके पिता, श्री भैयालाल शुक्ला, बघेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सिविल ठेकेदार और समाजसेवी थे. राजेंद्र शुक्ला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की और बाद में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. उनके नेतृत्व गुण बचपन और कॉलेज के दिनों में ही उजागर हो गए, जब वे 1986 में अपने कॉलेज की छात्रसंघ के अध्यक्ष बने.
राजेंद्र शुक्ला ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की और एमपी यूथ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे. बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर चुनावी राजनीति में कदम रखा. 1998 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पराज सिंह से केवल 1394 वोटों के अंतर से हार गए.
राजेंद्र शुक्ला को पहली बार 2003 में विधानसभा का चुनाव जीतने का मौका मिला, जब उन्होंने sitting विधायक और मंत्री पुष्पराज सिंह को पराजित किया. इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में भी सफलता हासिल की. इस दौरान वे विभिन्न मंत्रालयों जैसे वन, जैव विविधता और बायोटेक्नोलॉजी, खनिज संसाधन और विधि एवं विधान मामलों में मंत्री के रूप में कार्यरत रहे.
2018 में, जब उनके खिलाफ एंटी-इंकंबेंसी की स्थिति थी, तब भी उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा को 18,089 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 2022 में मोहन यादव सरकार में वे मध्यप्रदेश के 5वें उपमुख्यमंत्री नियुक्त हुए. इसके बाद 26 अगस्त 2023 को शिवराज सिंह चौहान सरकार में उन्होंने मंत्रिपद की शपथ ली. राजेंद्र शुक्ला का राजनीतिक करियर लगातार विकासशील रहा है. उन्होंने अपने क्षेत्र रीवा में जनता के बीच सक्रिय रूप से काम किया और विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की. 2008 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों डॉ. मुजीब खान और राजेंद्र शर्मा को पराजित किया.
उनकी राजनीतिक यात्रा संघर्ष, अनुभव और जनसेवा से भरी रही है. इंजीनियरिंग के पेशे से राजनीति में आने तक उनका सफर युवा नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और जनता के बीच विश्वसनीयता का उदाहरण है. वर्तमान में वे रीवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. राजेंद्र शुक्ला की कहानी यह दिखाती है कि शिक्षा, मेहनत और नेतृत्व क्षमता से कोई भी व्यक्ति राजनीति में सफलता पा सकता है और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.
About the Author
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें