पुलिस ने 2 घंटे में बरामद किया चोरी का ट्रैक्टर: मन्दसौर के वायडीनगर थाना क्षेत्र के गुजरदा गांव से हुआ था चोरी – Mandsaur News

पुलिस ने 2 घंटे में बरामद किया चोरी का ट्रैक्टर:  मन्दसौर के वायडीनगर थाना क्षेत्र के गुजरदा गांव से हुआ था चोरी – Mandsaur News


मंदसौर की वायडीनगर पुलिस ने ग्राम गुजरदा से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को ट्रैक्टर चोरी की सूचना मिलने के तुरंत बाद की गई। गजराजसिंह देवड़ा ने को डायल 112 पर अपने ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी

.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर ट्रैक्टर की आवाजाही दलौदा की ओर पाई गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और आरोपियों का पीछा किया। सवेरा ढाबा के पास हाईवे पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रोकने में सफलता हासिल की। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

बरामद किए गए ट्रैक्टर की पहचान स्वराज 742 के रूप में हुई है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP14 ZE 6886 है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय के अनुसार, पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link