मंदसौर की वायडीनगर पुलिस ने ग्राम गुजरदा से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को ट्रैक्टर चोरी की सूचना मिलने के तुरंत बाद की गई। गजराजसिंह देवड़ा ने को डायल 112 पर अपने ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी
.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर ट्रैक्टर की आवाजाही दलौदा की ओर पाई गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और आरोपियों का पीछा किया। सवेरा ढाबा के पास हाईवे पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रोकने में सफलता हासिल की। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
बरामद किए गए ट्रैक्टर की पहचान स्वराज 742 के रूप में हुई है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP14 ZE 6886 है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय के अनुसार, पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।