भोपाल एमडी ड्रग्स: दो आरोपियों की 21 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज, रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी संपत्तियां भी फंसीं – Bhopal News

भोपाल एमडी ड्रग्स:  दो आरोपियों की 21 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज, रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी संपत्तियां भी फंसीं – Bhopal News



भोपाल में 1814 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स कांड में आरोपी हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार की 21 करोड़ रुपए से अधिक संपत्तियां सफेमा (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मनीपुलेटर्स) के तहत फ्रीज कर दी गई हैं।

.

इसमें खेती की जमीन, मकान, प्लॉट, वाहन समेत कई संपत्तियां रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर भी दर्ज थीं। हरीश की 15 संपत्तियां 11.9 करोड़ की, जबकि प्रेमसुख की 39 संपत्तियां 9.8 करोड़ की चिह्नित की गईं। प्रेमसुख अब जमानत पर जेल से बाहर है।

जांच टीम ने राजस्व विभाग की मदद से डेटा तैयार किया और सितंबर 2025 में मुंबई सफेमा कोर्ट में रिपोर्ट भेजी। अब आरोपी और रिश्तेदार संपत्तियों का नामांतरण या बिक्री नहीं कर पाएंगे। जांच में यह भी सामने आया कि प्रेमसुख के जीजा और कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार की 3 संपत्तियां भी फ्रीज की गई हैं।



Source link