भोपाल टॉकीज चौराहे से अल्पना तिराहा तक और आसपास की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बार फिर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। करीब एक घंटे तक वाहन रेंगते नजर आए। इसकी बड़ी वजह हमीदिया रोड को जोड़ने वाली सड़कों पर चल रहा निर्माण कार्य और इसके साथ ही मेट्रो का जारी स
.
इन दोनों कारणों से सड़क पर वाहनों के चलने के लिए कम ही जगह बचती है। इसलिए खासकर व्यस्ततम समय में दबाव बढ़ते ही ट्रैफिक थम जाता है। रहवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगभग रोजाना इसी तरह के हालात बन रहे हैं। निर्माण कार्य के चलते लोड झेल रही वैकल्पिक सड़कों में बॉटल नेक बन रहे हैं।
आसपास के बाजारों में आने वाले लोडिंग वाहनों के दाखिल होने से हालात और बिगड़ जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन कम जगह और लगातार बढ़ते दबाव के कारण सुगमता बहाल करने में मुश्किलें आईं। लोगों का कहना है कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, इस रूट पर इस तरह की परेशानी बनी रहेगी।