Last Updated:
Indore News: शबनम (29) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इनमें एक लड़का और तीन लड़कियां हैं. सभी नवजातों का वजन औसत से कम है. उन्हें NICU में रखा गया है.
इंदौर. मध्य प्रदेश के क्लॉथ मार्केट अस्पताल में अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. आपने बिल्कुल सही सुना. परिवार में एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार नन्हें मेहमानों का आगमन हुआ है, जिसने अस्पताल के स्टाफ से लेकर परिवार वालों तक, सभी को अचरज में डाल दिया है. दरअसल इंदौर के संयोग नगर धार रोड की रहने वाली महिला शबनम (29) को प्रसव पीड़ा के बाद क्लॉथ मार्केट पारमार्थिक ट्रस्ट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर प्रसव कराया गया.
शबनम ने तीन बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया है. वह करीब 8 महीने की प्रेग्नेंट थी और वह IVF के जरिए गर्भवती हुई थी. अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी आनंद शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि महिला की डिलीवरी पूरी तरह से सफल रही. फिलहाल बच्चों को डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है. परिवार ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद दिया. शबनम का परिवार, रिश्तेदार और दोस्त अस्पताल पहुंचकर मां और बच्चों को देखने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि संक्रमण के खतरे के कारण अभी उन्हें NICU में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
एक नवजात का वजन 700 ग्राम
शबनम ने जिन चार बच्चों का जन्म दिया है, उनमें से एक का वजन 700 ग्राम है. अन्य तीन नवजातों का वजन एक किलोग्राम से लेकर एक किलो 200 ग्राम तक है. इस प्रसव को महिला रोग विशेषज्ञ डॉ फरहत पठान और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमलता गुप्ता के निर्देशन में किया गया था. चार बच्चों का एक साथ होना दुर्लभ घटना मानी जाती है. इससे पहले क्लॉथ मार्केट अस्पताल में ही एक समय में तीन बच्चों का जन्म हो चुका है.
शबनम के परिवार में खुशी का माहौल
चारों बच्चों को जन्म के बाद ही एनआईसीयू में विशेष देखरेख में रखा गया है. हालांकि बच्चों की हालत अभी स्थिर है लेकिन कुछ वक्त तक इन्हें यहीं रखा जाएगा. एक साथ चार बच्चों को पाकर शबनम के परिजन भी काफी खुश हैं.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.