Last Updated:
Virat Kohli funny celebration video: क्विंटन डिकॉक का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली का वायरल सेलिब्रेशन
रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भले ही भारत की हार हुई, लेकिन ये मुकाबला पूरी तरह विराट कोहली के नाम रहा. विराट हर जगए छाए रहे. पहले 93 गेंदों में 102 रन बनाए. बाद में जब भारत फील्डिंग करने उतरी तब भी 65 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को इंटरटेन करते रहे. अब सोशल मीडिया पर उनका एक सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है.
दरअसल, लगातार 20वां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट और रुतुराज गायकवाड़ के शतकों के बूते निर्धारित 50 ओवर में 358/5 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका ने चार गेंद पहले 362/6 बनाकर आसानी से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली. ये विदेशी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रन चेज भी था, लेकिन इस पहाड़ से टारगेट का पीछा करने के दौरान प्रोटियाज की शुरुआत खराब रही.
surprise at 0:12 👀😅