क्या रोहित शर्मा आज लगाएंगे डबल सेंचुरी, नवंबर- दिसंबर में आता है भूचाल

क्या रोहित शर्मा आज लगाएंगे डबल सेंचुरी, नवंबर- दिसंबर में आता है भूचाल


Last Updated:

Rohit sharma double century in odi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नवंबर और दिसंबर में तीन डबल सेंचुरी लगाई हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे में फैंस को उनके धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है. हो सकता है आज ये खिलाड़ी एक और बड़ी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए.

रोहित शर्मा से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी का इंतजार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. टीम इंडिया के लिए बड़ी बड़ी तूफानी पारी खेलने वाले इस धुरंधर के बल्ले से फैंस को आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ आतिशबाजी का इंतजार है. तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे को जीतने के बाद भारत दूसरा मैच हार गया. अब निर्णायक मुकाबला में अगर रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी ठोक दी को कमाल ही हो जाएगा वैसे भी पिछले तीन दोहरे शतक उन्होंने नवंबर और दिसंबर के महीने में ही लगाए थे.

साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ पहला मैच वनडे सीरीज में दोनों ही मुकाबले में दमदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 349 रन का स्कोर खड़ा किया और शुरुआती विकेट भी चटकाए लेकिन फिर भी साउथ अफ्रीका सिर्फ 17 रन से मैच हारा. दूसरे वनडे में तो गजब ही हो गया. 358 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर भी भारत इसका बचाव नहीं कर पाया. 4 बॉल रहते 4 विकेट से प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल कर लिया.

क्या रोहित मारेंगे डबल सेंचुरी

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने को बेकरार हैं. पहले मुकाबले में उन्होंने फिफ्टी जमाई लेकिन दूसरे मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. अब उनका इरादा तीसरे वनडे में धमाका करते हुए मैच जिताऊ पारी खेलने की होगी. हो सकता है कि एक बार फिर से वो नवंबर और दिसंबर में अपने धमाके की परंपरा को बरकररा रखते हुए डबल सेंचुरी ठोक दें.

रोहित ने वनडे में मारी है कितनी डबल सेंचुरी

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए वनडे में अब तक जो तीन डबल सेंचुरी ठोकी है वो साल के अंत में ही मारा है. पहला दोहरा शतक (209) इस धुरंधर ने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. वनडे की दूसरी डबल सेंचुरी (264) श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में आई थी. 13 दिसंबर 2017 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी तीसरी डबल सेंचुरी लगाई थी.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

क्या रोहित शर्मा आज लगाएंगे डबल सेंचुरी, नवंबर- दिसंबर में आता है भूचाल



Source link