पठार क्षेत्र में युवती का शव कुएं में मिला: परिजन बोले अपने कमरे में सोने गई थी, सुसाइड नोट बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News

पठार क्षेत्र में युवती का शव कुएं में मिला:  परिजन बोले अपने कमरे में सोने गई थी, सुसाइड नोट बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महकेपार चौकी के बड़पानी गांव में एक 25 वर्षीय युवती पायल बिंझाड़े का शव कुएं में मिला है। पुलिस ने शनिवार को युवती का शव बरामद किया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तिरोड़ी थाना प्रभारी कौशल कुमार सू

.

परिजनों के अनुसार, युवती शुक्रवार रात अपने घर में सोई थी। सुबह जब परिजनों ने उसे घर में नहीं पाया, तो उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद, घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में उसका शव मिला। युवती ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

युवती की संदेहास्पद मौत के बाद, बालाघाट से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। वैज्ञानिक अधिकारी गौतमा मेश्राम, एसआई मनोज तरवरे और फोटोग्राफर लोकेश चौकसे सहित पुलिस दल ने मौके से फोटोग्राफ्स और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। शव को कुएं से निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

तिरोड़ी थाना प्रभारी कौशल कुमार सूर्या ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और शनिवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।



Source link