कान्हा के जंगल में चरवाहे का अधखाया शव मिला: मंडला में दो दिन से लापता था; वन विभाग कर रहा था तलाश – Mandla News

कान्हा के जंगल में चरवाहे का अधखाया शव मिला:  मंडला में दो दिन से लापता था; वन विभाग कर रहा था तलाश – Mandla News



बिछिया का वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय।

मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क के सरही के पास जंगल में एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक की पहचान बिछिया की ग्राम पंचायत कंटगा के रैयतमाल निवासी 58 वर्षीय पंचम लाल धुर्वे के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी जानवर

.

पंचम लाल धुर्वे शुक्रवार को मवेशियों को चराने जंगल गए थे और तभी से लापता थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर कोई जानकारी न मिलने पर शनिवार को परिजनों ने वन विभाग और पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद, वन विभाग ने सरही के जंगल में अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया। शनिवार को पंचम लाल का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को दोबारा सर्चिंग के दौरान दोपहर में जंगल के भीतर जानवर द्वारा अधखाया हुआ शव वन विभाग की टीम को मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हिंसक जानवर का हमला

बिछिया रेंजर अविनाश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी हिंसक जानवर के हमले का मामला लग रहा है। शव की शिनाख्त पंचम धुर्वे के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बिछिया पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



Source link