Last Updated:
IND vs SA 1st T20I Predicted XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार से खेली जाएगी. पहला टी20 मैच 9 दसिंबर को कटक में खेला जाएगा. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का लिटमस टेस्ट होगा वहीं वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर संशय है.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के अपने आखिरी स्टेज में मंगलवार से साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की सीरीज में भिड़ेगी. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी अपनी शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. भारत ने अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती थी. भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से प्लेइंग इलेवन और बल्लेबाजी क्रम में खूब बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में विश्व कप से पहले बदलाव करने का आखिरी स्टेज होगा.
मैच के लिए लाल मिट्टी वाली पिच इस्तेमाल होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि स्पिनरों की तुलना में पेसर्स को इस पिच से ज्यादा फायदा होगा. इसलिए, अगर भारत प्लेइंग XI में वॉशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे को चुनता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. हार्दिक के प्लेइंग XI में लौटने से मुंबई के इस ऑलराउंडर के आने से न सिर्फ बैटिंग की गहराई बढ़ेगी, बल्कि उन्हें एक और तेज गेंदबाज़ी का ऑप्शन भी मिलेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित इलेवन.
कुलदीप को मिलेगा वरुण पर तरजीह
इसका मतलब है कि भारत के पास कुलदीप यादव के रूप में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर होगा. जो घर पर अच्छी फॉर्म में है. भारत तिलक वर्मा के रूप में एक पार्ट-टाइम स्पिनर का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वे पहले बॉलिंग करते हैं या बाद में. वनडे सीरीज़ में कुलदीप के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती की तुलना में उन्हें प्लेइंग XI में रखना बेहतर होगा.
अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे शुभमन गिल
इस बीच, शुभमन गिल भी फिट हो चुके हैं और खेलने को तैयार है . गिल युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. इसका मतलब है कि सैमसन मिडिल-ऑर्डर में बैटिंग करते रहेंगे.हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह और पंड्या के साथ पेस डिपार्टमेंट में शामिल होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर / शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें