Last Updated:
Suryakumar Yadav Praised Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबल कटक में 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के एक्स फैक्टर प्लेयर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है. बता दें कि हार्दिक इंजरी के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम की नजरें प्रोटियाज से टी20 सीरीज जीतने पर हैं. कटक से इस सीरीज की शुरुआत होगी, जहां 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तारीफों के पुल बांधे. सूर्या का कहना है कि हार्दिक के लौटने से टीम फिर संतुलित हो जाएगी. हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से ही इस आगामी सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उनमें मैच पलटने की क्षमता है.
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
सूर्यकुमार यादव का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम एशिया कप में सफलता दिलाने वाली वाली रणनीति और संतुलन को फिर से हासिल कर सकेगी. तेज गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने चोट से उबरने के बाद हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और शानदार लय में हैं.
सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक को बताया एक्स फैक्टर खिलाड़ी.
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उनकी समय पर वापसी ने टीम में विकल्प को बढावा दिया है और इससे टीम का संतुलन अच्छा होगा. नई गेंद से गेंदबाजी करने का उनका कौशल भारत को तीन या चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने की सुविधा देते हैं. सूर्यकुमार ने सीरीज के शुरुआती टी20 मैच से पहले कहा, ‘मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में भी देखा होगा जब वह (हार्दिक) नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हमारे लिए प्लेइंग-11 के लिहाज से कई विकल्प और कई संयोजन आजमाने के मौके दिये.’
एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं हार्दिक
कप्तान ने कहा, ‘वह टीम को विकल्प देने के साथ मजबूती प्रदान करते हैं. बड़े मैचों और आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहता है.’ भारतीय टी20 टीम के कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अनुभव बहुत मायने रखेगा. उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से टीम को एक अच्छा संतुलन प्रदान करेगी.’ हार्दिक टीम से एक दिन पहले कटक पहुंच गए थे और उन्होंने यहां के बाराबती स्टेडियम में अकेले अभ्यास किया था.
टी20 विश्व कप की तैयारी पर क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर कहा, ‘हमारी 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के ठीक बाद शुरू हो गई थी. हम 2024 टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद से ही नयी चीजें आजमा रहे हैं और सब कुछ हमारे पक्ष में काम कर रहा है.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की हालिया सफलता चयन में निरंतरता का नतीजा है. सूर्यकुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने पिछली पांच-छह सीरीज में एक जैसे संयोजन के साथ खेलने की कोशिश की है. हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. सब कुछ ठीक चल रहा है. हम इसी तरह आगे बढ़ना चाहते थे.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें