जबलपुर जिले में 2 सरपंच, 172 पंचों के उपचुनाव: अधिसूचना जारी, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगा मतदान – Jabalpur News

जबलपुर जिले में 2 सरपंच, 172 पंचों के उपचुनाव:  अधिसूचना जारी, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगा मतदान – Jabalpur News



जिले में पंचायत उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में इसकी अधिसूचना जारी की। जिले में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मतदान होगा।

.

इन उपचुनावों में सरपंच के दो और पंचों के 172 रिक्त पदों पर चुनाव होंगे। सरपंच पद के लिए पाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मादा और सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुधुआ में मतदान होगा।

पंचों के रिक्त पदों में कुंडम जनपद पंचायत में एक, जबलपुर, शहपुरा और सिहोरा में दो-दो, मझौली में पांच और पाटन जनपद पंचायत में सर्वाधिक 160 पद शामिल हैं।

निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही पदों के आरक्षण की स्थिति और मतदान केंद्रों की सूची भी प्रकाशित की गई है। अभ्यर्थी 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे।

प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर उन्हें प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान मतपत्रों के माध्यम से कराया जाएगा।



Source link