रियाल मैड्रिड नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने की भारी कीमत चुकानी, घर पर पहली हार

रियाल मैड्रिड नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने की भारी कीमत चुकानी, घर पर पहली हार


Last Updated:

रियाल मैड्रिड नौ खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए सैंटियागो बर्नब्यू में सेल्टा विगो से 0-2 से हार गया, जिससे बार्सिलोना से खिताबी दौड़ में चार अंक पीछे हो गया है.

ख़बरें फटाफट

रियाल मैड्रिड

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड को नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी और वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रविवार को सेल्टा विगो के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से हार गया.

रियाल मैड्रिड की अपने घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में यह पहली पराजय है, इससे वह बार्सिलोना से खिताब की दौड़ में भी पिछड़ गया है.

रियाल मैड्रिड ने दूसरे हाफ में जल्दी ही गोल खा लिया, इसके बाद उसके दो खिलाड़ियों फ्रान गार्सिया और अल्वारो कैरेरास को रेड कार्ड दिखाए गए जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. मैड्रिड के बेंच पर बैठे खिलाड़ी एंड्रिक को भी शिकायत करने पर रेड कार्ड दिखाया गया.

विलियट स्वेडबर्ग ने 54वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट के पास से एक बेहतरीन फ्लिक से सेल्टा विगो के लिए पहला गोल किया.

रियाल मैड्रिड ने 64वें मिनट में गार्सिया को और स्टॉपेज टाइम में कैरेरास को खो दिया. मैड्रिड के नौ खिलाड़ियों पर सिमट जाने के कुछ ही देर बाद स्वेडबर्ग ने गोल करके सेल्टा विगो की जीत पक्की कर दी.

इस हार से रियाल मैड्रिड की टीम बार्सिलोना से चार अंक पीछे हो गई है. बार्सिलोना ने शनिवार को रियाल बेटिस पर 5-3 से जीत हासिल की थी. ​रियाल मैड्रिड तीसरे स्थान पर काबिज विलारियल से केवल एक अंक आगे है, जिसके पास एक अतिरिक्त मैच बचा हुआ है.

अन्य मैचों में गिरोना को घरेलू मैदान पर एल्चे के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. एस्पेनयोल ने रेयो वैलेकानो को 1-0 से हराकर लीग में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वेलेंसिया ने सेविला के साथ घरेलू मैदान पर 1-1 से ड्रॉ खेला.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

homesports

रियाल मैड्रिड नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने की भारी कीमत चुकानी, घर पर पहली हार



Source link