कटक: भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल अपने कमबैक मैच में फेल हो गए. अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल 2 गेंद में चार बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने लुंगी एनगीडी के खिलाफ चौके के साथ अपना खाता खोला था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने मार्को यानसेन को अपना कैच थमा दिया. इस तरह सिर्फ 4 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हुआ. शुभमन गिल गर्दन में ऐठन से लगी चोट के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे थे.
शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. उस मैच में भी शुभमन गिल सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे. शुभमन के गर्दन में ऐसी गंभीर ऐठन हुई थी कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था, जिसके बाद वह गुवाहाटी टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे.
साउथ अफ्रीका ने जीता मैच में टॉस
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीता था. टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में आउट हो गए. कप्तान सूर्या 11 गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI-
भारत- अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया.