खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। घटना 29-30 नवंबर की दरम्यानी रात करीब 1 बजे की है, जब महिला अपने पति के साथ खेत में मजद
.
27 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक, उसके पति ने गांव के पटेल से खेत में सिंचाई का ठेका ले रखा था। खेत मेन रोड से लगा होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही रहती है। घटना वाली रात गांव के ही 6 लोग खेत पर बनी टपरी में पहुंचे। उन्होंने महिला के पति से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है, अलाव जलाना है। पति अलाव जलाकर खेत में पानी देने (सिंचाई) चला गया। पति के जाते ही आरोपियों ने मौका पाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने बताया कि वह और उसका परिवार मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। वारदात के बाद वह काफी डर गई थी क्योंकि आरोपियों ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी। लोक-लाज के डर से वह चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत करके समाज के सामने बात रखी। 3 दिन पहले समाज की पंचायत बैठी। पीड़िता ने बताया, “बैठक में आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने अपने बेटों को संस्कारी बताया। हमारी एक नहीं सुनी गई, क्योंकि सभी पंच तो आरोपियों के परिवार से ही थे।” इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा।
पति बोला- भरोसा तोड़ा, ये कृत्य माफी लायक नहीं महिला के पति ने कहा, “मैंने समाज के व्यक्ति हैं, यह देखकर विश्वास किया और उन्हें रात के समय टपरी पर जगह दी। अलाव जलाकर दिया, लेकिन उन लोगों ने विश्वासघात किया। सभी लोग मेरे परिचित थे, लेकिन उन्हें माफ नहीं कर सकते। इस तरह के कृत्य के बाद भी उन लोगों को जरा भी शर्म नहीं थी। पत्नी के साथ दरिंदगी का हमने समाज की बैठक में विरोध जताया तो वे लोग उल्टा हम पर ही हावी होने लग गए। आज मेरी पत्नी के साथ किया, कल किसी की बेटी के साथ ऐसा कृत्य करते, इसलिए मामले की शिकायत पुलिस से की। हम चाहते हैं कि दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।”
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को पकड़ा मूंदी थाना टीआई राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि सोमवार देर रात महिला थाने पहुंची थी। शिकायत के बाद तुरंत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने टीमें गठित कर मंगलवार सुबह 10 बजे तक सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम रंजित पिता प्रहलाद गोंड, भारत उर्फ बद्री पिता संतोष गोंड, अमित पिता आत्माराम गोंड, निखिल पिता विनोद गोंड, संदीप पिता महेश गोंड और सावन पिता मानसिंह गोंड हैं। ये सभी वार्ड नंबर 5, गोंडबैडी मूंदी के निवासी हैं।