बाघ की गिनती करने लगाए कैमरों पर चोरों की नजर: जंगल से 2 ट्रैप कैमरे ले उड़े चोर; बीट गार्ड ने दर्ज कराई FIR – narmadapuram (hoshangabad) News

बाघ की गिनती करने लगाए कैमरों पर चोरों की नजर:  जंगल से 2 ट्रैप कैमरे ले उड़े चोर; बीट गार्ड ने दर्ज कराई FIR – narmadapuram (hoshangabad) News



इस तरफ जंगल में बाघ गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाएं गए थे।

नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर रेंज में अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए लगाए गए दो ‘कैमरा ट्रैप’ चोरी हो गए हैं। चोरों ने महेंद्रवाड़ी बीट के जंगल से इन कैमरों को चुराया है। घटना का पता रविवार सुबह 7 बजे चला, जब बीट गार्ड मौके पर पहुंचे। इसके बाद सोमवा

.

बीट गार्ड हेमंत राय रविवार (7 दिसंबर) सुबह 7 बजे सोहागपुर रेंज की महेंद्रवाड़ी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ-226 में कैमरों की चेकिंग करने पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उन्हें निर्धारित जगह पर दो कैमरे नहीं मिले। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर दूसरे दिन सोमवार शाम को बीट गार्ड हेमंत राय ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कैमरा ट्रैप चोरी करने का केस दर्ज कराया।

15 नवंबर को लगाए गए थे कैमरे जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 का कार्य जारी है। फेज-3 की गणना के लिए 15 नवंबर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागड़ा बफर, मढ़ई, चूरना, तवा बफर, बोरी और सामान्य वन मंडल के सोहागपुर रेंज में कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। इन कैमरों को 25 दिन बाद निकाला जाना था, लेकिन समय पूरा होने से पहले ही चोरों ने सोहागपुर रेंज में लगी सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

रेंजर ने की पुष्टि मामले में सोहागपुर रेंज के रेंजर सुमित कुमार पांडे ने बताया कि सरकारी दो कैमरे ट्रैप चोरी हुए हैं। जिसकी थाने में एफआईआर कराई है।



Source link