श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की विमेंस टी-20 टीम अनाउंस: 21 से 30 दिसंबर तक 5 मुकाबले; जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को मौका

श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की विमेंस टी-20 टीम अनाउंस:  21 से 30 दिसंबर तक 5 मुकाबले; जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को मौका


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Indian Women’s Cricket Team Squad Announced: Harmanpreet Kaur Leads, Smriti Mandhana Named Vice Captain

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह इंडिया विमेंस की पहली ही क्रिकेट सीरीज रहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज के लिए भारत की विमेंस टीम रिलीज हो चुकी है। BCCI विमेंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। हरमनप्रीत कौर ही टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना उप कप्तान रहेंगी। स्पिनर वैष्णवी शर्मा और विकेटकीपर जी कमलिनी को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला।

भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। शुरुआती 2 मुकाबले विशाखापट्टनम और बाकी 3 मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

भारत का स्क्वॉड हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।

बांग्लादेश की जगह श्रीलंका से खेल रहे टीम इंडिया की यह सीरीज पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली थी, लेकिन उस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया। बांग्लादेश की जगह ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज प्लान की गई।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली सीरीज वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह इंडिया विमेंस की पहली क्रिकेट सीरीज है। भारत ने इसी साल 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतकर पहली बार ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती थी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी किया था।

अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज भारत के लिए अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का बेहतरीन मौका है। ICC के सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में होगा। 10 टीमों के टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया।

भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप तो जीत लिया, लेकिन टीम कभी टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम नहीं कर सकी। 2020 में टीम ने इकलौती बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ गया।

खबरें और भी हैं…



Source link