कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मुंहास गांव में गुरुवार सुबह एक किसान की खेत में सिंचाई करते समय करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मुंहास गांव निवासी 45 वर्षीय वीरन उर्फ बल्लू अपने खेत में पानी लगा रहे थे। सिं
.
हादसे के वक्त आस-पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वीरन उर्फ बल्लू को अचेत अवस्था में पाया। किसानों ने तत्काल उन्हें उठाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे वीरन उर्फ बल्लू को लेकर तत्काल रीठी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान वीरन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।