जश्न ए दिसम्बर एग्ज़िबिशन 13-14 दिसंबर को: महिलाओं के लिए खास, 80 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे – Bhopal News

जश्न ए दिसम्बर एग्ज़िबिशन 13-14 दिसंबर को:  महिलाओं के लिए खास, 80 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे – Bhopal News



महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिफ्रेशिंग भोपाल की ओर से 13 और 14 दिसंबर को फोर सीजन बैंक्वेट हॉल, कौहेफिज़ा में दो दिवसीय एग्ज़िबिशन जश्न ए दिसंबर का आयोजन किया जा रहा है। यहां लोग कई तरह की हैंडमेड वस्त

.

मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से 80 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कई नामचीन ब्रांड कंपनियों के स्टॉल भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष ज़ोन बनाया गया है, जहां मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध रहेंगे।​​​​​एग्ज़िबिशन में आने वाले सभी दर्शकों के लिए प्रवेश बिल्कुल फ्री रहेगा।



Source link