Last Updated:
Yashasvi Jaiswal Agenda Aaj Tak 2025: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंडिया टुडे के शो में बॉलीवुड फिल्मों के आधार पर प्लेयर्स को टाइटल दिया. इस दौरान 23 वर्षीय खब्बू सलामी बल्लेबाज ने अपने जवाबों से महफिल लूट ली. उन्होंने रोहित शर्मा को ‘धुरंधर’, विराट कोहली को ‘सैयारा’ और हार्दिक पंड्या को टीम का ‘दबंग’ बताया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल से जब बॉलीवुड फिल्मों के आधार पर अपने टीममेट्स का नाम लेने कहा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को ‘धुरंधर’, विराट कोहली को ‘सैयारा’ तो युजवेंद्र चहल को ‘बाहुबली’ बता दिया. इन जवाबों के पीछे यशस्वी के अपने लॉजिक भी थे. इतना ही नहीं बाएं हाथ के इस ओपनर ने रोहित-विराट के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी खुलकर बात की. इतना ही नहीं मुंबई का यह बैटर अपने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की ख्वाहिश को भी छिपा नहीं पाया.
रोहित ‘धुरंधर’ तो विराट ‘सैयारा’
दरअसल, 11 दिसंबर को यशस्वी जायसवाल इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में पहुंचे थे. इस इवेंट में एंकर ने यशस्वी जायसवाल से कुछ मजेदार सवाल किए, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों से टीम के मौजूदा प्लेयर्स को जोड़ना था. मसलन ताजा रिलीज फिल्म के आधार पर पहला सवाल पूछा गया किटीम इंडिया का ‘धुरंधर’ कौन है? जवाब में यशस्वी ने तपाक से पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम ले डाला. अगला सवाल था कि ‘सैयारा’ यानी स्टार कौन है? यशस्वी ने बिना सोचे-समझे विराट कोहली कहा है.
कौन है टीम इंडिया का ‘बाहुबली’
इसके बाद सवाल किया गया कि टीम इंडिया का ‘बाहुबली’ कौन है? यशस्वी जायसवाल का जवाब सुनकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. खुद एंकर्स भी यकीन नहीं कर पाए कि यशस्वी ने युजवेंद्र चहल को टीम का ‘बाहुबली’ बताया था, उसने क्रॉस क्वेश्चन किया गया कि आपने युजी का नाम क्यों लिया तो जायसवाल ने सफाई दी कि युजी भाई हर मामले में काफी तगड़े हैं.
हार्दिक पंड्या हैं टीम इंडिया के दबंग
यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का दबंग बताया. बकौल यशस्वी हार्दिक पंड्या बहुत दिलेर हैं और दबंग स्टाइल में खेलते हैं. वह क्रिकेट एन्जॉय करते हैं, जो उनकी कप्तानी में भी दिखता है. इतना ही नहीं जब ये पूछा गया कि टीम इंडिया में किसकी जवानी दिवानी है तो इस क्रिकेटर ने अपना नाम लेने में कोई हिचक नहीं दिखाई और कह दिया कि इस वक्त तो उन्हीं की जवानी दिवानी है. साथ ही शुभमन गिल को सबसे मेहनती बताया. जायसवाल की माने तो गिल काफी मेहनत करते हैं. फिटनेस पर ध्यान देते हैं. खाने पर ध्यान देते हैं. रनिंग, प्रैक्टिस से लेकर सबकुछ निरंतरता के साथ अंजाम देते हैं.
रोहित भैया की डांट में भी प्यार, विराट पाजी का सेंस ऑफ ह्यूमर तगड़ा
जायसवाल ने ‘एजेंडा आज तक’ सम्मेलन में कहा, ‘‘रोहित भैया की डांट में भी बहुत सारा लाड़ और प्यार छिपा होता है. अगर वह नहीं डांटते तो लगता है कि कुछ गड़बड़ है. ऐसा लगने लगता है कि उन्हें मेरी किसी बात का बुरा तो नहीं लग गया. विराट कोहली की तारीफ करते हुए 23 साल के ओपनर ने कहा कि विराट पाजी का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तगड़ा है. विराट पाजी ने मुझे छोटे-छोटे लक्ष्य दिए और कहा कि हमें यह मैच जीतना होगा. यशस्वी ने कहा कि टी-20 विश्व कप में खेलना उनका सपना है, लेकिन वह समय का इंतजार कर रहे हैं.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें