Khargone: खरगोन के सेगांव ब्लॉक के जमोठी गांव में नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना की नहर की पाइप लाइन अचानक फूट गई, जिससे पानी का तेज प्रेशर इतना अधिक था कि करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा निकलने लगा. देखते ही देखते आसपास के किसानों के खेत पानी से भर गए और खेत तालाब में बदल गए. घटना के समय आसपास खेल रहे बच्चों और महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक केदार डाबर तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए. घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है और जांच की मांग उठ रही है.