निवाड़ी जिले के प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने गुरुवार शाम खुलासा कर दिया। ओरछा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दान पेटी सहित नगद रकम बरामद कर ली।
.
यह था पूरा मामला
फरियादी मुकेश दीक्षित, निवासी श्याम कॉलोनी, ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर की रात 9 बजे उन्होंने मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए थे। अगली सुबह ताला खोलने पर दान पेटी गायब मिली और बगल के गेट की कुंडी टूटी हुई थी। दान पेटी में लगभग 40 हजार रुपए होने का अनुमान था।
एसपी ने बनाई टीम
थाना ओरछा ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देश पर एएसपी ज्योति ठाकुर और एसडीओपी केके पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा की टीम बनाई गई। टीम ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों पर नजर रखी और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जांच तेज की।
इसके बाद पुलिस ने 11 दिसंबर को पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। गणेश रैकवार, निवासी लिधौरा जिला टीकमगढ़ से 9181 रुपए नकद और 10 हजार रुपए का मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं सुरजन पिता अच्छेलाल कुर्मी, निवासी ग्राम विजयगढ़, झांसी से 5500 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों ने चोरी की दान पेटी भी पुलिस को सौंप दी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक रामबाबू शर्मा, उपनिरीक्षक मीनेष भदौरिया, आरक्षक रवि बघेल, विक्रम जादौन सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में सतर्कता जारी रहेगी और मंदिरों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।