भोपाल के 40 इलाकों में गुल रहेगी बिजली: गौहर महल में हस्त शिल्प मेला घूमे; जानिए राजधानी में कहां-क्या खास – Bhopal News

भोपाल के 40 इलाकों में गुल रहेगी बिजली:  गौहर महल में हस्त शिल्प मेला घूमे; जानिए राजधानी में कहां-क्या खास – Bhopal News



इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक दीपड़ी, समरधा, रॉयल पार्क कॉलोनी, रिदम पार्क एवं आसपास के स्थान।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लॉसिस एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इरानी बस्ती, भानपुर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, समता नगर, मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, शिव नगर फेस-1, 2 और 3 एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, अयंकार कॉलोनी, भारत नगर, बसंत कुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, असंल प्रधान, आकांक्षा इन्क्लेव, सांई अर्चेड, दूरसंचार नगर एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से शाम 5 बजे तक भावना परिसर, बिसनखेड़ी एवं आसपास।



Source link