विकेट से लगी गेंद, लाइट भी जली, फिर भी आउट नहीं हुए जितेश शर्मा

विकेट से लगी गेंद, लाइट भी जली, फिर भी आउट नहीं हुए जितेश शर्मा


Last Updated:

Jitesh Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा को उस समय बड़ा जीवनदान मिला, जब गेंद विकेट से लगने के बाद भी वह आउट नहीं हुए. घटना पारी के 15वें ओवर की है. इस दौरान विकेट की लाइट भी जली थी, लेकिन वह आउट नहीं हुए.

जितेश शर्मा के विकेट पर लगी थी गेंद

न्यू चंडीगढ़: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले टी20 मैच में गजब का ड्रामा देखने को मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए जितेश शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओटनिल बार्टमैन के खिलाफ जितेश पूरी तरह से चूक गए. गेंद विकेट से लगी और लाइट भी जल गई है, लेकिन जितेश की किस्मत ने साथ दिया और बेल्स नीचे नहीं गिरा. ये देखकर मैदान पर सब हैरान थे. खुद जितेश शर्मा को भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर वो कैसे बच गए.

इस जीवनदान के बाद जितेश शर्मा ने बार्टमैन के खिलाफ एक आर्कषक सिक्स लगाकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया. हलांकि, अच्छी लय में दिख रहे जितेश शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. जितेश बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सिपामला को अपना विकेट दे बैठे. जितेश टीम इंडिया के लिए 17 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. जितेश के आउट ही टीम इंडिया की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई. जितेश ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.

51 रन से हार गई टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 51 रनों से करारी हार मिली है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने क्विंटन डिकॉक (90 रन) की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया तिलक वर्मा की फिफ्टी से 19.1 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई.

डिकॉक की 46 गेंद की पारी में सात छक्के और पांच चौके जड़े थे. उनके अलावा डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन, कप्तान एडन मारक्रम ने 29 रन और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में वरुण चकव्रर्ती ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

विकेट से लगी गेंद, लाइट भी जली, फिर भी आउट नहीं हुए जितेश शर्मा



Source link