सिंगरौली में कुएं में गिरने से बच्चे की मौत: खेलते समय पैर फिसलने से गिरा; टीआई बोले- सुरक्षा घेरा होता तो टल सकता था हादसा – Singrauli News

सिंगरौली में कुएं में गिरने से बच्चे की मौत:  खेलते समय पैर फिसलने से गिरा; टीआई बोले- सुरक्षा घेरा होता तो टल सकता था हादसा – Singrauli News



ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

सिंगरौली के बेतरिया में बुधवार रात रोहित कुमार (13) की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रोहित, सूरज लाल यादव (32) का इकलौता बेटा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रोहित दूसरे बच्चों के साथ गांव में खेल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह एक खुले कुएं

.

ग्रामीणों की मदद से देर रात बाहर निकाला शव

घटना की सूचना मिलते ही बधोरा चौकी प्रभारी बी.एल. बंसल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से देर रात रोहित के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी बंसल ने बताया कि बच्चे के साथ खेलते समय नाबालिग का संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुएं के चारों ओर सुरक्षा घेरा होता तो शायद यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में स्थित सभी खुले कुओं पर सुरक्षा जाल और चारदीवारी लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link