एशेज के तीसरे टेस्ट से पहले बवाल, इंग्लैंड के सिक्योरिटी गार्ड की हुई झड़प

एशेज के तीसरे टेस्ट से पहले बवाल, इंग्लैंड के सिक्योरिटी गार्ड की हुई झड़प


Last Updated:

England Cricekt Team Controversy in Australia: एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम बैक टू बैक दो मैच हार चुकी है. इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए जब वह ब्रिस्बेन से रवाना हो रही थी तो एयरपोर्ट पर एक बड़ा बवाल हुआ. इंग्लैंड टीम के सिक्योरिटी गार्ड और चैनल 7 के कैमरामैन के बीच एयरपोर्ट पर झड़प हो गई.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सिक्योरिटी गार्ड की एयरपोर्ट पर हुई झड़प

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत हुई है. टीम को पहले पर्थ और फिर ब्रिस्बेन में लगातार हार मिली. इस तरह इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले मेहमान टीम को लेकर एक नया बवाल सामने आया है. ये बवाल ब्रिस्बेन के एयरपोर्ट पर हुआ जब इंग्लैंड की टीम एडिलेड के लिए रवाना होने जा रही थी.

दरअसल ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सिक्योरिटी गार्ड और चैनल सेवन के एक कैमरामैन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. ये घटना शनिवार को उस समय हुई जब इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले एडिलेड जाने के लिए फ्लाइट में चेक-इन कर रही थी. सोशल मीडिया पर चैनल 7 ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ईसीबी की सिक्योरिटी टीम और कैमरामैन के बीच बहसबाजी होते हुए दिख रही है.

क्या है एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड का मामला

चैनल 7 ने जो वीडियो जारी किया है उसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सिक्योरिटी गार्ड बार-बार कैमरामैन से पीछे हटने के लिए कह रहा है. चैनल 7 ने सिक्योरिटी गार्ड के इस व्यवहार को आक्रमक बताते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड पीछे हटते हुए दिख रहे हैं, जबकि कैमरामैन लगातार रिकॉर्डिंग कर रहा. हालांकि, पूरे मामले पर ईसीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे इंग्लैंड के पहले से ही कठिन एशेज दौरे की एक और परेशानी बताया है.

बता दें कि सिक्योरिटी गार्ड का ये मामला ऐसे समय पर हुई है जब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम सीरीज में पिछड़ रही है. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से दबाव में है. क्योंकि अगर उसे सीरीज बचानी है तो फिर बचे हुए तीनों मैच में उसे लगातार जीत दर्ज करनी पड़ेगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उसके निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पहले से ही आलोचना भी झेलनी पड़ रही है और अब सिक्योरिटी गार्ड वाला मामला मीडियो में उछल गया है.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

एशेज के तीसरे टेस्ट से पहले बवाल, इंग्लैंड के सिक्योरिटी गार्ड की हुई झड़प



Source link