राजा रघुवंशी के नाम पर इंदौर में खोला ढाबा, गेट पर लगाई शेर की बड़ी सी फोटो, भाई ने बताया मकसद

राजा रघुवंशी के नाम पर इंदौर में खोला ढाबा, गेट पर लगाई शेर की बड़ी सी फोटो, भाई ने बताया मकसद


Last Updated:

Raja Rahuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद परिवार ने कट रोड पर ‘राजा भोज ढाबा’ खोला. भाई विपिन ने बताया, यह राजा का अधूरा सपना था, इसे सजाने और बनाने में 3 महीने की मेहनत लगी है. वेज-नॉनवेज मेन्यू में उनकी पसंदीदा डिशेज हैं…

Indore News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड देश की सुर्खियां बन गया था. इस कांड में शादी के महज 15 दिन बाद मेघालय में हनीमून पर गए राजा की हत्या हो गई थी. हत्या का आरोप पत्नी सोनम पर ही है. अब इस दर्दनाक घटना के बाद राजा के परिवार ने उनकी स्मृति को जीवित रखने के लिए अनोखी पहल की है. कट रोड पर ‘राजा भोज ढाबा’ खोला गया है. परिवार ने राजा के अधूरे सपने को पूरा किया है. ढाबे के प्रवेश द्वार पर लगी एक विशाल शेर की तस्वीर राजा की बहादुरी का संदेश देती है.

राजा का सपना पूरा किया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने लोकल 18 को बताया, “शादी से पहले ही राजा के नाम पर ढाबा खोलने का सपना था, लेकिन कामकाज और विवाह की तैयारियों के चलते टल गया. हत्याकांड के बाद हमने फैसला किया कि यह सपना जरूर पूरा करेंगे. जमीन लीज पर ली थी, किराया भरते रहे, क्योंकि यह राजा की पसंदीदा जगह थी. पूरे परिवार ने 3 महीने की कड़ी मेहनत से इसे सजाया-संवारा है.”

इसलिए लगी शेर की तस्वीर
विपिन ने भावुक होकर कहा, राजा बेहद निडर था, अकेले 4-5 लोगों से भिड़ सकता था. ” सोनम ने धोखे से पीछे से वार करवाया, वरना शेर की तरह लड़ता, इसलिए ढाबे के मेन गेट पर शेर की तस्वीर लगाई.”

ढाबे मिलेंगे ये आइटम
यह वेज-नॉनवेज ढाबा राजा के खाने-पीने के शौक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. मेन्यू में उनकी पसंदीदा डिशेज जैसे तंदूरी चिकन, पनीर टिक्का और दाल मखनी प्रमुख होंगी. उद्घाटन समारोह में परिवार के सदस्यों ने राजा की फोटो पर पुष्प अर्पित किए. विपिन ने कहा, “यह ढाबा न केवल कमाई का जरिया बनेगा, बल्कि राजा की यादें ताजा रखेगा.”

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम और उसके साथियों पर मुकदमा चल रहा है. वहीं राजा के परिवार ने भी न्याय की उम्मीद छोड़ी नहीं है. यह ढाबा न केवल आर्थिक सहारा देगा, बल्कि राजा की सकारात्मक छवि को मजबूत करेगा. स्थानीय लोगों ने परिवार की पहल की सराहना की, कहा कि यह दर्द से उबरने का प्रेरणादायक तरीका है.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजा रघुवंशी के नाम पर इंदौर में खोला ढाबा, गेट पर लगाई शेर की बड़ी सी फोटो



Source link