मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर रविवार शाम एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बिछिया और सिझोरा के बीच स्थित ग्राम गुनेरा के पास हुआ।
.
बाइक सवार सिझोरा से बिछिया की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद से ही आरोपी ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
देखें हादसे की 3 तस्वीरें…
युवक ट्रक की चपेट में आ गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
तेरहवीं का न्योता देने जा रहे थे
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू पिता देव सिंह धुर्वे (19), निवासी डूंगरा और सियाराम पिता चमरा कुशराम (32) निवासी घुघरा टोला एक बाइक से तेरहवीं का न्योता देने गए थे। लौटते समय रविवार शाम करीब 6:30 बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक ट्रक के पहियों के बीच फंस गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने निकाला
स्थानीय लोगों की मदद से और बिछिया पुलिस के कड़ी मेहनत के बाद युवकों के शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिछिया भेज दिया।
ट्रक चालक माैके से फरार
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है और मृतकों की पहचान के साथ मामले की जांच जारी है।