सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटे जसप्रीत बुमराह, आगे खेलेंगे या नहीं? BCCI का बयान

सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटे जसप्रीत बुमराह, आगे खेलेंगे या नहीं? BCCI का बयान


Last Updated:

BCCI Update on Jasprit Bumrah Availability: जसप्रीत बुमराह रविवार (14 दिसंबर) को पर्सनल कारणों के चलते घर लौट गए, जिससे वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसा माना जा रहा है कि यह स्टार पेसर सीरीज के आखिरी दो मैच मिस कर सकता है. हालांकि, BCCI को ओर से एक अपडेट भी दिया गया है.

टीम से कब जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच का जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल हिस्सा नहीं थे. टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जानकारी दी कि अक्षर तबीयत ठीक न होने की वजह से बाहर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से घर लौट गए हैं. इस कारण टीम में दो बदलाव करने पड़े. हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल है कि क्या बुमराह बचे दो मैचों में खेलेंगे? इसे लेकर BCCI ने अपडेट दिया है.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटे जसप्रीत बुमराह, आगे खेलेंगे या नहीं? BCCI का बयान



Source link