12 तोला सोना, सेंट्रो कार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार: विदिशा में 20 लाख की चोरी का खुलासा; सूने मकान में घुसे थे – Vidisha News

12 तोला सोना, सेंट्रो कार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार:  विदिशा में 20 लाख की चोरी का खुलासा; सूने मकान में घुसे थे – Vidisha News


विदिशा कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें 12 तोला सोना, 50 हजार रुपए नकद और एक सेंट्रो कार शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक

.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मदगढ़, थाना हैदरगढ़ निवासी अनवर खान और भोपाल निवासी वसीम अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से सोने के आभूषण, 50 हजार रुपए नगद और चोरी में इस्तेमाल की गई एक सेंट्रो कार जब्त की है।

यह मामला 9 दिसंबर को सामने आया था, जब फरियादी शिवराज मैना ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शंकर नगर स्थित उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, अंगूठियां, झुमकी, टॉप्स, नथ, हार, चेन सहित 50 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए थे।

चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 172 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, तकनीकी विश्लेषण किया गया और 125 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई।

मुखबिरों से मिली सूचना और मैदानी पड़ताल के आधार पर पुलिस ने इन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में फिंगरप्रिंट प्रभारी, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन को निश्चित रूप से राहत मिली है।



Source link