MP के इस शहर में देश का 7वां सबसे ऊंचा टीवी टॉवर, इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना, 10 km दूर से दिखता है

MP के इस शहर में देश का 7वां सबसे ऊंचा टीवी टॉवर, इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना, 10 km दूर से दिखता है


Last Updated:

Country 7th Tallest TV Tower: कटंगा टीवी टॉवर जबलपुर में एमपी का सबसे ऊंचा और देश का सातवां सबसे ऊंचा टीवी टॉवर है, जिसकी ऊंचाई 225 मीटर है और यह इंजीनियरिंग का शानदार नमूना माना जाता है.

Jabalpur News: शायद ही किसी को पता हो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में एमपी का सबसे ऊंचा और देश का सातवां सबसे ऊंचा टीवी टॉवर मौजूद है. ये टॉवद जबलपुर के कटंगा में है. कटंगा स्थित यह टीवी टॉवर देश के टॉप 10 सबसे ऊंचे टीवी टावरों की लिस्ट में शुमार है. इसकी ऊंचाई 225 मीटर मतलब तकरीबन 740 फीट के नजदीक है. खास बात ये कि यह टीवी टावर 10 किलोमीटर दूर से ही लोगों को नजर आने लगता है.

कटंगा टीवी टॉवर को सन 1990 में काफी मशक्कत के बाद बनाया गया था. यह टीवी टॉवर सीमेंटेड है. इसके नजदीक दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र भी है. इस टीवी टॉवर के ऊपर से हरियाली की चुनरी ओढ़ा और मां नर्मदा की गोद में बैठे जबलपुर शहर का विहंगम नजारा दिखाई देता है. इतना ही नहीं शहर के कोने-कोने से यह टीवी टॉवर दूर से ही लोगों को भी आसानी से दिखाई देता है, जो आकर्षित भी करता है.

शहर के बीचोबीच इंजीनियरिंग का शानदार नमूना 
जबलपुर स्थित कटंगा टीवी टावर शहर के बीचोबीच शान से खड़ा है, जो इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है. इसकी ऊंची इमारत ब्रांडकास्टिंग में अपनी भूमिका के लिए भी जानी जाती है. दूसरी तरफ फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए सुबह हो या फिर शाम, यह टावर बैकग्राउंड के लिए एकदम परफेक्ट होता है. जहां टीवी टॉवर के नजारे को फोटोग्राफर कैमरे में कैद करते हैं. कटंगा स्थित टीवी टॉवर के नजदीक आसानी से भी पहुंचा जा सकता है.

कोहरे में हो जाता है गायब, बारिश में टूरिस्ट स्पॉट 
कटंगा टीवी टॉवर की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि ठंड के दौरान कोहरे में टॉवर गायब हो जाता है, मतलब लोगों को टीवी टॉवर की दिशा का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो जाता है, बल्कि बारिश के समय टीवी टॉवर का नजारा किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नजर नहीं आता, जो बारिश के समय सेल्फी पॉइंट भी बन जाता है.

ये हैं देश के टॉप 10 टीवी टॉवर 
देश का पहला टॉप टीवी टावर रामेश्वरम टीवी टावर है, जो तमिलनाडु में है. इसकी ऊंचाई 323 मीटर है. दूसरा ऊंचा टीवी टावर पंजाब के फाजिल्का में है, जिसकी ऊंचाई 305 मीटर है. मुंबई में मौजूद टीवी टावर 300 मी. का है. राजस्थान जैसलमेर टीवी टावर, जिसकी ऊंचाई करीब 300 मीटर है. पांचवां सबसे ऊंचा टीवी टावर गुजरात का समात्रा टीवी टावर है, जिसकी ऊंचाई भी 300 मीटर है. छठवां लंबा टीवी टावर दिल्ली के पीतमपुरा में है, जिसकी ऊंचाई 235 मीटर है, जबकि सातवां सबसे ऊंचा कटंगा टीवी टावर है, जो जबलपुर में है.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

MP के इस शहर में देश का 7वां सबसे ऊंचा टीवी टॉवर, इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना



Source link