Last Updated:
Lionel Messi Delhi: कोलकाता में शनिवार को भारी हंगामे और अव्यवस्था के बीच लियोनेल मेसी के GOT India Tour का अंत हुआ. कोटला (अरुण जेटली स्टेडियम) उमड़ी हजारों की भीड़ के साथ ही मैदान के अंदर मौजूद कुछ भारतीय हस्तियां और गणमान्य व्यक्ति दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक की मेजबानी के उत्साह में सराबोर थे.
नई दिल्ली: लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित ‘GOT India Tour’ की शुरुआत भले ही अव्यवस्थित ढंग से हुई हो, लेकिन इसका समापन दिल्ली में शानदार तरीके से हुआ, जहां फैंस अपने चहेते खिलाड़ी की झलक पाकर खुशी से झूम उठे. फैंस ने उस शख्स का दीदार किया जो मैदान पर अक्सर ‘बेजोड़’ प्रदर्शन करता है. स्पेनिश भाषा में संक्षिप्त संबोधन में मेसी ने कहा, ‘ग्रासियस दिल्ली! हास्ता प्रोंतो (धन्यवाद दिल्ली, जल्द मिलते हैं)’.
स्पेनिश में बोलते रहे मेसी
स्टेडियम में मौजूद अधिकतर लोग स्पेनिश भाषा नहीं समझते, लेकिन इसके बावजूद उनके इन शब्दों ने दर्शकों में एक ऐसी ललक और उत्साह पैदा कर दिया जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो मेसी ने स्टेडियम पहुंचने के बाद मैदान का एक चक्कर लगाया और सात-सात खिलाड़ियों के मैच को खत्म होते देखा. स्टेडियम में ज्यादातर दर्शक अर्जेंटीना की प्रसिद्ध नीली और सफेद जर्सी (नंबर 10) पहने हुए थे और लगातार ‘मेसी-मेसी’ का नारा लगा रहे थे.
VIDEO | Delhi: Argentine footballer Lionel Messi addresses the gathering at Arun Jaitley Stadium.
(Source: Third Party)