Last Updated:
नई दिल्ली. बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन न्यूजीलैंड के पेसर बेन सीयर्स और दक्षिण अफ्रीका के ईथन बॉश के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी सूची में शामिल किए गए हैं. ईश्वरन 19 नए खिलाड़ियों में शामिल हैं. ईथन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक वनडे खेला है जबकि बेन सीयर्स ने ब्लैक कैप्स के लिए एक टेस्ट और चार वनडे खेले हैं. इस लिस्ट में मलेशिया के विरनदीप सिंह, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन, दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेयाने और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी भी शामिल हैं. नीलामी मंगलवार को अबू धाबी में होगी.
नई लिस्ट में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर भारत से हैं. केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज के.एल. श्रीजित. इन 19 खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद अब नीलामी पूल में कुल 369 खिलाड़ी हो गए हैं.
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से जुड़ी जरूरी जानकारी
मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाली आईपीएल 2026 की नीलामी में कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी. यह लगातार तीसरी बार है जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर हो रही है. इससे पहले दुबई (2024) और जेद्दा (2025) में नीलामी हुई थी.
सभी दस टीमें आईपीएल 2026 ट्रॉफी जीतने के लिए मजबूत टीम बनाने और टॉप टैलेंट खरीदने पर बड़ा खर्च करने की तैयारी में हैं. कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पास सबसे ज्यादा 13 स्लॉट खाली हैं, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पास दस स्लॉट हैं. शुरुआती 1,355 खिलाड़ियों की लंबी सूची में से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी हैं. 40 खिलाड़ियों को अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में रखा गया है, जिसमें बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर अकेले भारतीय हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की सबसे ज्यादा डिमांड रहने की उम्मीद है. उनके लिए बोली 25 करोड़ रुपये से ज्यादा जा सकती है, क्योंकि मिनी आईपीएल ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या कम होती है. बिश्नोई और ग्रीन के अलावा, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और जेमी स्मिथ, न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी, कीपर-बल्लेबाज टिम सिफर्ट, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और श्रीलंका के पेसर मथीशा पथिराना (जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया है) जैसे खिलाड़ी भी बड़ी बोली का केंद्र रहेंगे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें