खरगोन टीम को राज्य पर्यटन क्विज में पहला स्थान: सांदीपनी स्कूल महेश्वर के छात्रों ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया – Khargone News

खरगोन टीम को राज्य पर्यटन क्विज में पहला स्थान:  सांदीपनी स्कूल महेश्वर के छात्रों ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया – Khargone News


मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में खरगोन जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। सांदीपनी स्कूल, महेश्वर की टीम ने इस उपलब्धि के साथ जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।

.

भोपाल में हुआ राज्य स्तरीय मुकाबला

राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित की गई। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद खरगोन की टीम ने लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की छह चयनित टीमों में जगह बनाई।

मल्टीमीडिया राउंड में किया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दूसरे चरण में आयोजित मल्टीमीडिया राउंड में खरगोन टीम ने 130 अंक अर्जित किए, जो प्रतियोगिता में सर्वाधिक रहे। इसी के साथ टीम ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। यह पहली बार है जब खरगोन जिले की किसी टीम ने राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में यह बड़ी सफलता हासिल की है।

पर्यटन क्विज के जिला नोडल अधिकारी नीरज अमझरे ने बताया कि प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, उनकी भौगोलिक स्थिति, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वन संपदा और राष्ट्रीय उद्यानों से संबंधित जानकारी पर आधारित थी। दूसरे चरण में 10 मल्टीमीडिया राउंड आयोजित किए गए, जिनमें ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रश्न पूछे गए।

विजेता टीम को मिला सम्मान

विजेता टीम में मयंक रावल, अंकिता रावल और श्रद्धा मालवीय शामिल रहे। इस उपलब्धि पर कलेक्टर भव्य मित्तल, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग इकबाल आदिल हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. कानुड़े, मार्गदर्शी शिक्षक राजकुमार शर्मा और क्विज मास्टर अमित शर्मा ने टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



Source link