RCB Full Squad IPL 2026: कभी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर अब IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलेंगे. उन्हें डिफेंडिंग चैंपियंस ने अबू धाबी में हुए मिनी-ऑक्शन के दौरान 7 करोड़ रुपये में खरीदा. वेंकटेश के लिए शुरुआत में LSG और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई, इसके बाद RCB और KKR की टक्कर हुई. आखिरकार RCB ने 6.80 करोड़ की बोली के बाद KKR के पीछे हटने पर वेंकटेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
RCB ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें फ्रेंचाइजी के आइकन विराट कोहली और भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार शामिल हैं. साथ ही टीम ने गेंदबाजी और ऑलराउंडर विकल्पों में भी मजबूती लाई है. RCB ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को भी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
1. वेंकटेश अय्यर (7 करोड़ रुपये)
2. जैकब डफी (2 करोड़ रुपये)
3. सात्विक देसवाल (30 लाख रुपये)
4. मंगेश यादव (5.2 करोड़ रुपये)
5. जॉर्डन कॉक्स (75 लाख रुपये)
6. विक्की ओस्तवाल (30 लाख रुपये)
7. विहान मल्होत्रा (30 लाख रुपये)
8. कनिष्क चौहान (30 लाख रुपये)
मौजूदा स्क्वाड और रिटेन किए गए खिलाड़ी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारीयो शेफर्ड, जैकब बेटेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: स्वस्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टोन, मनोज भंडगे, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी.