बिलकिसगंज| सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा ने मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर पर उन्होंने अंगदान करने का संकल्प लिया। उनके साथ टीम के 19 सदस्यों ने भी उनके साथ अंगदान का संक
.
इस पर जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव द्वारा सभी अंगदान दाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। वहीं सीहोर विधायक सुदेश राय ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ा और प्रेरणादायक संदेश बताया। कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व ग्रामीण भोपाल जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई सहित जिले के कई सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।