इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच शराब के नशे में कहासुनी का है। पुलिस ने शव को पो
.
एमआईजी थाने के टीआई सीबी सिंह के अनुसार रोबोट चौराहे के पास इंदौर-शिर्डी-पुणे रूट पर चलने वाली एक बस के नीचे युवक का शव पड़ा मिला था। जांच में मृतक की पहचान बस के कंडक्टर सचिन पुत्र सुखदेव निवासी बड़गांव जिला बड़वानी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात ड्राइवर रत्न और कंडक्टर सचिन ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। नशे की हालत में कंडक्टर ने ड्राइवर से विवाद करते हुए अपशब्द कहे। इसके बाद ड्राइवर बस के अंदर जाकर सो गया, लेकिन कंडक्टर बाहर से बस पर जोर-जोर से हाथ मारने लगा। ड्राइवर ने उसे समझाकर जबरन बस के अंदर ले जाने की कोशिश की, इसी दौरान कंडक्टर बस की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया।
रात में बस के बाहर बैठा रहा कंडक्टर
बताया जा रहा है कि सिर में चोट लगने के बावजूद कंडक्टर बस के अंदर जाने को तैयार नहीं हुआ और बाहर ही बैठा रहा। रात करीब 3 बजे ड्राइवर ने बस मालिक को भी घटना की सूचना दी, लेकिन कंडक्टर बस के अंदर नहीं आया। सुबह कड़ाके की ठंड थी। जब कंडक्टर को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि कंडक्टर की ठंड के कारण मौत हुई है।
दिनभर से शराब पी रहा था कंडक्टर
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सचिन दिनभर से शराब पी रहा था और उसने कुछ खाया भी नहीं था। बस खराब होने के कारण दोनों बस में ही रुककर मरम्मत करवा रहे थे। पुलिस ने बस संचालक को घटना की जानकारी दे दी है।