बुंदेलखंड से मालवा तक बल्ले-बल्ले! एमपी के खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमों ने लगाया दांव, बदली किस्मत

बुंदेलखंड से मालवा तक बल्ले-बल्ले! एमपी के खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमों ने लगाया दांव, बदली किस्मत


Last Updated:

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए दुबई में एक दिवसीय मिनी-ऑक्शन में मध्य प्रदेश के 5 धुरंधर खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है. जहां इन 5 प्लेयर्स के ऊपर टीमों ने टोटल 17.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए किस प्लेयर की कितनी भरी झोली और एमपी के किस जिले से नाता है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए मिनी-ऑक्शन में एमपी के इंदौर से स्टार खिलाडी़ ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने ₹7 करोड़ खर्च करके टीम का हिस्सा बनाया है. इसके पिछले सीजन में कोलकाता ने उनके ऊपर 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

ipl

मध्य प्रदेश से आईपीएल मिनी-ऑक्शन में चमकने वाले अगले प्लेयर हैं अशोकनगर के स्टार क्रिकेटर अक्षत रघुवंशी जिनको लखनऊ (LSG) ने ₹2.20 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. अक्षत का बेस प्राइस ₹30 लाख रुपए था.

hindi

इंडियन प्रीमियर लीग के दुबई में एक दिवसीय मिनी-ऑक्शन में एमपी के छिंदवाड़ा से नाता रखने वाले उम्दा क्रिकेटर मंगेश यादव को बेंगलोर (RCB) ने ₹5.20 करोड़ में टीम का हिस्सा बनाया है. उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपए था.

Add News18 as
Preferred Source on Google

hindi

एमपी से आईपीएल मिनी-ऑक्शन में अपना जादू दिखाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अगला नाम है स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवांग कुमार का जिनके ऊपर हैदराबाद (SRH) ने भरोसा जताते हुए ₹30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL

आईपीएल मिनी-ऑक्शन में मध्य प्रदेश से जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम है विंध्य के रीवा से धारदार तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का जिनको राजस्थान (RR) ने ₹75 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

cricket

इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग टीमों ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें जबलपुर के क्रिकेटर अर्शद खान शामिल हैं, जिनकोे टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए गुजरात (GT) ने 1.30 करोड़ रूपए खर्च किए हैं.

hindi

इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के क्रिकेटर अनिकेत वर्मा को हैदराबाद (SRH) ने ₹30 लाख में रिटेन किया है. इसी के साथ रजत पाटीदार, आवेश खान, माधव तिवारी भी अपनी पिछले सीजन की टीम के लिए ही खेलते दिखेंगे.

homephoto

रीवा से इंदौर तक आईपीएल का सफर, एमपी के 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों का भरोसा



Source link