सिंगरौली का जवान दो दिन से लापता: मणिपुर ड्यूटी जॉइन करने निकला था, बनारस एयरपोर्ट से फ्लाइट कैंसिल हुई थी – Singrauli News

सिंगरौली का जवान दो दिन से लापता:  मणिपुर ड्यूटी जॉइन करने निकला था, बनारस एयरपोर्ट से फ्लाइट कैंसिल हुई थी – Singrauli News



सिंगरौली जिले के पचोर क्षेत्र के भारतीय सेना के जवान शैलेश कुमार दुबे बीते 48 घंटे से लापता हैं। वह छुट्टी पूरी कर मणिपुर में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद उनका परिजन से संपर्क टूट गया।

.

शैलेश कुमार दुबे भारतीय सेना की चौथी महार रेजिमेंट में पिछले तीन सालों से तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मणिपुर में है। उनके पिता जीवन प्रकाश दुबे ने बताया कि शैलेश 14 दिसंबर को बैढ़न से वाराणसी के लिए रवाना हुए थे।

जवान को बनारस से मणिपुर जाना था

उन्हें वाराणसी से फ्लाइट के जरिए दिल्ली होते हुए मणिपुर जाना था। 15 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे तक शैलेश से परिजन की बातचीत हुई। इस दौरान शैलेश ने फोन पर बताया कि दिल्ली जाने वाली उनकी फ्लाइट रद्द हो गई है और अब दूसरी फ्लाइट शाम 6 बजे की है।

सुबह 9 बजे के बाद से शैलेश कुमार दुबे का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजन ने पहले सोचा कि वह फ्लाइट में होंगे या यात्रा के दौरान फोन बंद होगा, लेकिन जब 16 दिसंबर को पूरे दिन मोबाइल स्विच ऑफ ही रहा तो उनकी चिंता बढ़ गई।

परिजन बोले- बैढ़न पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया

इसके बाद पिता जीवन प्रकाश दुबे बैढ़न थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। परिजन का आरोप है कि बैढ़न पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही जीरो पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने उन्हें बनारस जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

आज गुमशुदगी की शिकायत दर्ज

मजबूर होकर परिजन 16 दिसंबर की रात करीब 2 बजे बनारस पहुंचे और 17 दिसंबर को बाबतपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। एयरपोर्ट प्रबंधन से बातचीत के दौरान यह जानकारी सामने आई।

सीसीटीवी फुटेज में शैलेश कुमार दुबे 15 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उसके बाद वे कहां गए, इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल जवान की तलाश जारी है।



Source link