सिवनी में 55 मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त: बिना दस्तावेज मवेशी ले जाते चार आरोपियों को पकड़ा; गायों को सुरक्षित गोशाला भेजा – Seoni News

सिवनी में 55 मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त:  बिना दस्तावेज मवेशी ले जाते चार आरोपियों को पकड़ा; गायों को सुरक्षित गोशाला भेजा – Seoni News


सिवनी जिले की डूंडा सिवनी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार रात के समय 55 मवेशियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

.

डूंडा सिवनी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक आर.जे. 11 जीसी 7392 में मवेशियों को भरकर नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।

बिना दस्तावेज वाहन से 55 मवेशी बरामद

गठित टीम ने नगझर बायपास के पास कंटेनर को रोका। तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर 55 मवेशी भरे हुए पाए गए। आरोपियों के पास मवेशियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस ने कंटेनर चालक हरियाणा के नूह निवासी अरशद (27) पिता इशाख खान, मवेशी मालिक यूपी के बागपत निवासी आशिफ (39) पिता हाजी इकबाल, बागपत निवासी शाहिद (43) पिता रसीद खान और खलील (30) पिता कपिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में पता चला कि इन मवेशियों को बागपत से ओडिशा ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए सभी मवेशियों को गोशाला भेज दिया गया है। पुलिस ने कंटेनर को भी जब्त कर लिया है।



Source link