झुकेगा नहीं..पुष्पा स्टाइल में ईशान का सेलिब्रेशन, फाइनल में रिकॉर्ड्स की झड़ी

झुकेगा नहीं..पुष्पा स्टाइल में ईशान का सेलिब्रेशन, फाइनल में रिकॉर्ड्स की झड़ी


Last Updated:

Ishan Kishan Syed Mushtaq Ali Trophy Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन ने झारखंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 45 गेंदों में शतक जड़ा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक हाथ से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और फिर पुष्पा की तरह जश्न मनाया जो उनके आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का बेहतरीन मिश्रण था.

ईशान किशन का फाइनल में शतक

पुणे: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर सिलेक्टर्स को परेशानी में डाल दिया. झारखंड की कप्तानी करते हुए पुणे में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ ईशान ने 45 गेंद में शतक बनाया. आउट होने से पहले इस खब्बू बल्लेबाज ने 49 गेंदों में कुल 101 रन की पारी खेली. सेंचुरी के बाद उनका ‘पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन’ इंटरनेट पर वायरल है.

ईशान किशन अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में अभिषेक शर्मा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पोजिशन पर आ चुके हैं, दोनों के नाम पांच-पांच सेंचुरी हो गई है. इतना ही नहीं अब ईशान के 101 रन की पारी के बूते झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (262/3) भी खड़ा किया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक

प्लेयर शतक
अभिषेक शर्मा 5
ईशान किशन 5
देवदत्त पडिक्कल 3
उनमुक्त चंद 3
रुतुराज गायकवाड़ 3





Source link