दो बार रहे अनसोल्ड फिर भी दिल्ली ने पृथ्वी को क्यों खरीदा, टीम ओनर ने बताया

दो बार रहे अनसोल्ड फिर भी दिल्ली ने पृथ्वी को क्यों खरीदा, टीम ओनर ने बताया


Last Updated:

Prithvi Shaw IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पृथ्वी शॉ दो बार अनसोल्ड रहे थे. पृथ्वी का ऑक्शन में बेस प्राइस 75 लाख रुपए का था. दो बार अनसोल्ड रहने के बाद उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा.

पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

नई दिल्ली: युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में वापसी हो गई है. 16 दिसंबर को अबु धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. हालांकि, पृथ्वी पर बिड होने से पहले वह दो बार अनसोल्ड रहे थे. जब पहले सेट में उनका नाम आया तो किसी भी टीम ने उन पर अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरी बार के एक्सेलेरेटेड राउंड में भी पृथ्वी के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन अंतिम एक्सेलेरेटेड राउंड में दिल्ली ने उन्हें खरीदने का फैसला किया.

पहले दो राउंड में पृथ्वी शॉ में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आखिर उन पर क्यों बिड किया उसे लेकर टीम के को-ओनर किरण ग्रांधी ने खुद बताया. बता दें कि पृथ्वी शॉ के आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से ही हुई है. टीम के लिए उन्होंने कुछ सीजन में जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन खराब फॉर्म और लगातार विवादों में रहने के कारण टीम ने आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, मेगा ऑक्शन में फिर पृथ्वी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. ऐसे में पृथ्वी को अब अपना करियर बचाने के लिए दूसरा मौका मिला है.

पृथ्वी शॉ के लिए किरण ग्रांधी ने क्या कहा?

आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर किरण ग्रांधी ने कहा, “पृथ्वी पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. पृथ्वी के पास अब खुद को साबित कर वापसी करने का मौका है. हम मानते हैं कि पृथ्वी के लिए ये दूसरा मौका है. मैं फिर से उसे दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में देखने के लिए उत्साहित हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि पृथ्वी इस दूसरे मौके को गंभीरता से लेंगे.”

कैसा है पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर

पृथ्वी शॉ को पहली बार साल 2018 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी की पहली टीम है. इस फ्रेंचाइजी के लिए पृथ्वी कुल 79 मैचों में मैदान पर उतरे हैं, जिसमें उन्होंने 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली. पृथ्वी का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 99 रन है.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

दो बार रहे अनसोल्ड फिर भी दिल्ली ने पृथ्वी को क्यों खरीदा, टीम ओनर ने बताया



Source link