शाजापुर में चलती बाइक से गिरी महिला की मौत: परिजन निजी अस्पताल ले जाना चाहते थे शव, अस्पताल में हंगामा – shajapur (MP) News

शाजापुर में चलती बाइक से गिरी महिला की मौत:  परिजन निजी अस्पताल ले जाना चाहते थे शव, अस्पताल में हंगामा – shajapur (MP) News


शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र में सुनेरा ब्रिज के पास एक हादसा हो गया। चलती बाइक पर सवार एक महिला अचानक गिर पड़ी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

.

‘मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 की मदद से महिला को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है।

परिजनों ने करीब आधे घंटे तक किया हंगामा

महिला की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। वे चाहते थे कि मृत महिला का उपचार किसी निजी अस्पताल में कराया जाए।

गुस्साए परिजन महिला के शव को अस्पताल से बाहर ले जाने का प्रयास करने लगे, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

गुस्साए परिजनों शव छीनने की कोशिश

परिजनों ने स्ट्रेचर के माध्यम से शव को बाहर निकाल लिया था, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने शव को परिजनों से छुड़ाकर पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान उमरिया बल्डी निवासी हाफिज बाई पति ज्योतलाल के रूप में हुई है।

कल होगा पीएम

सुनेरा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने बयाया कि सड़क हादसे में एक महिला घायल हुई है जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। महिला का शुक्रवार सुबह कानूनी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौप जाएगा।



Source link