एक शुभमन गिल को बाहर करने से दो खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत

एक शुभमन गिल को बाहर करने से दो खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत


Last Updated:

Shubman gill sit out make place for extra player in playing xi: टीम इंडिया में शुभमन गिल को जबरन शामिल करने से संतुलन बिगड़ा है. पहले संजू सैमसन ओपनिंग करते थे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. शुभमन को टी20 टीम में शामिल किए जाने के बाद भारत को अलग से विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में रखना पड़ रहा है और इसकी वजह से एक फिनिशर बाहर हो गया है.

शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर टी20 में खेल सकता है एक एक्ट्रा खिलाड़ी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का जो हाल इस वक्त है उससे हर एक फैन परेशान है. पिछले साल तक टीम इंडिया टी20 में हर एक देश में जाकर झंडे गाड़ रही थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2024 का वर्ल्ड कप जीता. उनके संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई और ओपनिंग में संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ने तबाही मचाई. फिर कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को जबरदस्ती टी20 टीम में फिट करने की कोशिश की और सारा संतुलन बिगड़ गया. उनके आने से प्लेइंग इलेवन में एक विकेटकीपर को अलग से खिलाना पड़ा जिसकी वजह से एक्ट्रा खिलाड़ी को टीम में रखने का मौका हमने गंवाया. सबसे बड़ी बात ये कि संजू अच्छा कर रहे थे फिर ओपनिंग में गिल को जबरदस्ती लाने की जरूरत क्या पड़ गई थी.

टी20 में भले ही टीम को जीत मिले लेकिन वर्ल्ड कप से पहले जिस तरह से खेल दिख रहा है वो संकेत अच्छे नहीं हैं. भारतीय टीम के लिए फिलहाल तो सबकुछ सही नहीं दिख रहा. एक डिफेंडिंग चैंपियन टीम का कॉम्बिनेशन ही तय नहीं हो पाया है. कोच गौतम गंभीर कभी भी किसी भी खिलाड़ी को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने भेज देते हैं. हर्षित राणा को अक्षर पटेल से ऊपर भेजा जाता है. शिवम दुबे को सबसे नीचे बैटिंग करने भेजा जाता है.

तीन शतक जमाने वाले संजू पर फ्लॉप शुभमन भारी

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर लगातार शुभमन गिल को टी20 टीम में रखने की वकालत कर रहे हैं. सच तो ये है कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में संजू सैमसन की जोड़ी टीम के लिए जो काम कर रही थी वो शुभमन नहीं कर पाए. लगातार धीमी बल्लेबाजी और जल्दी आउट होने के टीम पर दबाव बनता है. संजू ने एक सीजन में ओपनिंग करते हुए तीन शतक जमाया दिया था. उनको हटाकर 19 पारी से एक फिफ्टी जमाने में नाकाम रहे शुभमन को ढोया जा रहा है.

एक शुभमन के हटने से दो खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

टी20 टीम में एक शुभमन गिल के आने की वजह से संतुलन पूरी तरह से खराब हो गया है. उनको जबरदस्ती टीम में एडजेस्ट करने की वजह से टीम के विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ रहा है. वहीं एक फिनिशर को बाहर किया जा रहा है. मतलब एक शुभमन गिल अगर बाहर बैठेंगे तो दे खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. संजू सैमसन अगर ओपनिग में आते हैं तो विकेटकीपिंग करेंगें और एक जगह खाली होगा. इसका मतलब प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह या किसी अन्य फिनिशर को शामिल किया जा सकेगा. जब तक शुभमन गिल टी20 टीम में होंगे टीम को विकेटकीपर को अगल से इलेवन में शामिल करना होगा और एक खिलाड़ी की जगह से समझौता करना होगा.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

एक शुभमन गिल को बाहर करने से दो खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत



Source link