अशोकनगर के गांव में 15 तोला सोना चोरी: घर से 2 किलो चांदी और ढाई लाख नकद भी ले गए चोर – Ashoknagar News

अशोकनगर के गांव में 15 तोला सोना चोरी:  घर से 2 किलो चांदी और ढाई लाख नकद भी ले गए चोर – Ashoknagar News



अशोकनगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के छैवलाई गांव में एक घर में चोरों ने घर से लाखों रुपए का सोना, चांदी और 2 लाख 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई।

.

यह चोरी बब्लू रघुवंशी के घर में हुई, जब परिवार के सभी सदस्य रात का खाना खाकर सो गए थे। शनिवार सुबह जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि जिस कमरे में कीमती सामान रखा था, उसका ताला टूटा हुआ था। अंदर बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पिपरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, चोरों ने 2 तोला सोने की चेन, 1 तोला सोने की कंठी, 1 तोला झुमकी, 6 सोने की अंगूठियां, चार चांदी की पायल, सिक्के, बिछिया सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण और 2 लाख 50 हजार रुपए नकद चुराए हैं।

पीड़ित परिवार का अनुमान है कि लगभग 12 से 15 तोला सोना और करीब 2 किलो चांदी चोरी हुई है। परिवार का मानना है कि चोर घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे होंगे।



Source link