ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते तीन पड़ोसी भाइयों ने एक अन्य पड़ोसी के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गली में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पथराव भी किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर प
.
यह घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की गेंडे वाली सड़क पर हुई। रवि प्रजापति, जो एक प्राइवेट कॉलेज में बस चालक हैं, ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले कल्लू खान, मन्नव खान और अमन खान नामक तीन भाइयों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।
रवि प्रजापति के अनुसार, तीनों भाई उनकी गली में आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने गली में खड़ी रवि की दो गाड़ियों को पहले जमीन पर गिराया, फिर सरियों और बड़े पत्थरों से उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया। बदमाशों ने रवि के घर पर भी पत्थर फेंके और धमकी दी कि वे उनके नाम की रिपोर्ट पुलिस में करेंगे।
इस हमले से रवि का परिवार दहशत में आ गया और वे पूरी रात जागते रहे। रवि ने घटना के सीसीटीवी फुटेज और क्षतिग्रस्त गाड़ियों का वीडियो बनाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को ये सबूत सौंपते हुए उन्होंने तीनों भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रवि ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों से उनका विवाद पिछले चार-पांच साल से चला आ रहा है और वे आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि अगर गुंडागर्दी जारी रही तो उन्हें घर बेचकर जाना पड़ेगा। पुलिस ने रवि की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।