नए साल पर पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का लें लाभ, सेविंग के साथ मिलेगा 30 लाख

नए साल पर पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का लें लाभ, सेविंग के साथ मिलेगा 30 लाख


Last Updated:

Post office scheme: निवेश और सुरक्षा, दोनों को एक साथ पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनमें गारंटीड रिटर्न, बोनस और लाइफ इंश्योरेंस कवर एक साथ मिलता है. PLI की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें छोटे-छोटे प्रीमियम जमा कर लंबे समय में बड़ा मेच्योरिटी अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है.

ख़बरें फटाफट

सीधीः नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग अपने और परिवार के सुरक्षित भविष्य की प्लानिंग में जुट जाते हैं. ऐसे में अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ भरोसेमंद जीवन बीमा की तलाश में हैं, तो भारतीय डाक विभाग की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) पॉलिसी आपके लिए नए साल में बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. पोस्ट ऑफिस का पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस 1884 से चल रही है.

भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित PLI की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें छोटे-छोटे प्रीमियम जमा कर लंबे समय में बड़ा मेच्योरिटी अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है. पहले यह पालिसी केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए थी, लेकिन अब इसमें आम नागरिक भी निवेश कर सकते हैं

60 वर्ष की आयु में इतने का फायदा

पोस्ट ऑफिस संभागीय उपाधीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि PLI में बीमा धारक अपनी आय और जरूरत के अनुसार पॉलिसी का चुनाव कर सकते है. इसमें मासिक या वार्षिक प्रीमियम जमा करने की सुविधा है. जमा राशि लंबे समय तक ब्याज और बोनस के साथ बढ़ती रहती है और मैच्योरिटी पर एकमुश्त बड़ी रकम मिलती है.

उपाधीक्षक ने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की PLI पॉलिसी लेता है और 60 वर्ष तक हर महीने लगभग 1828 रुपये प्रीमियम जमा करता है, तो उसे पूरे बीमा काल में करीब 21 लाख 32 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. प्रीमियम और बोनस को मिलाकर कुल मेच्योरिटी अमाउंट लगभग 31 लाख 32 हजार रुपये बनता है. इस दौरान बीमा धारक कुल करीब 9 लाख 21 हजार रुपये ही प्रीमियम के रूप में जमा करता है, जबकि लाभ 22 लाख रुपये से ज्यादा का होता है.

यह होनी चाहिए कंडीशन

इसके अलावा PLI में युगल सुरक्षा प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें पति-पत्नी दोनों को बीमा कवर मिलता है. इसमें कपल की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और पॉलिसी अवधि 5 से 20 साल तक हो सकती है. शर्त यह है कि दोनों में से कम से कम एक व्यक्ति को PLI के लिए पत्र होना जरूरी है. उपाधीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री ने बताया कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत 1 फरवरी 1884 को हुई थी. यह देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा योजनाओं में से एक है. 1894 में जब महिलाएं बीमा से वंचित थीं, तब भी PLI ने महिला कर्मचारियों को कवर देकर मिसाल पेश की थी.

About the Author

Rajneesh Kumar Yadav

मैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

नए साल पर पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का लें लाभ, सेविंग के साथ मिलेगा 30 लाख



Source link