Last Updated:
Shubman Gill Exclusion T20 World Cup 2026 Squad fans reaction: शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर किए जाने के बाद लोग हैरान हैं. लोगों का कहना है कि बीसीसीआई ने गिल को बाहर कर बहुत बड़ा फैसला लिया है. गिल का हालिया फॉर्म खराब है. साथ ही वह हाल में चोट से जूझते रहे हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार दोपहर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.
नई दिल्ली. शुभमन गिल से न सिर्फ टी20 टीम की उप कप्तानी छीन ली गई, बल्कि उन्हें आगामी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से भी बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया जिसमें गिल को जगह नहीं मिली है. गिल जितनी तेजी से आगे बढ़े, उतनी ही तेजी से वह नीचे भी आए. टी20 टीम का उप कप्तान बनने के बाद गिल के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई. वह इस दौरान 4, 0 और 28 रन का स्कोर बना पाए.गिल को विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने से लोग हैरान हैं.लोगों का कहना है कि बीसीसीआई ने बोल्ड डीसीजन लिया है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए बीसीसीआई का भी सब्र का बांध टूट गया. भारतीय चयनकर्ताओं ने अब टी20 में गिल के साथ प्रयोग करने का दरवाजा लगभग बंद कर दिया. कम से कम वर्ल्ड कप के लिए तो जरूर ही ऐसा हुआ. चोट ने भी गिल को काफी तंग किया है.
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर लोग हैरान.
Never too late to course correct. Kudos to the Indian selectors for realising that the Gill experiment didn’t work and best to go back to the tried and tested plan of Sanju at top and Rinku as finisher ahead of the all important World Cup.