भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया, जानिए

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया, जानिए


Last Updated:

India not announce reserve players for t20 world cup 2026: भारत ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने इस बार रिजर्व खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है. बीसीसीआई सेक्रेटर देवजीत सैकिया ने बताया कि विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को चयन नहीं होगा. सैकिया ने स्टैंड बाय खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने वजह भी बताई.

टी20 विश्व कप 2026 में नहीं होगा भारत का कोई रिजर्व प्लेयर.

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया. इस बार बीसीसीआई ने स्टैंड बाय खिलाडियों का चयन नहीं किया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोई रिजर्व खिलाड़ी घोषित नहीं करेगी, क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा और किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में, जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार रहेंगे.

एक बोल्ड,असरदार फैसला लेते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया और रिंकू सिंह के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में वापस बुलाया. गिल को टीम से बाहर करना मुंबई में हुई सिलेक्शन मीटिंग का सबसे दिलचस्प फैसला था, हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह बहुत चौंकाने वाला नहीं था. गिल, रिंकू, खलील अहमद और आवेश खान 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत वाली टीम के रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे.

टी20 विश्व कप 2026 में नहीं होगा भारत का कोई रिजर्व प्लेयर.

एशिया कप में ये खिलाड़ी बने थे रिजर्व
यहां तक ​​कि हाल में हुए एशिया कप में भी भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया था. टेस्ट और वनडे में भारत के सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक होने के बावजूद गिल टी20 में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जहां टीम अब लगातार रन बनाने के बजाय विस्फोटक, हाई-इम्पैक्ट शुरुआत को प्राथमिकता दे रही है.

गिल तीन मैचों में 32 रन बना पाए
गिल के पावरप्ले स्ट्राइक रेट को लेकर चिंताएं, साथ ही ज्यादा विस्फोटक विकल्पों के आने से, उनके खिलाफ माहौल बन गया है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ 4, 0 और 28 रन ही बना पाए. इसके उलट, ईशान की वापसी चयनकर्ताओं का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन और टॉप पर आक्रामक विकेट-कीपिंग बल्लेबाजों पर नए सिरे से जोर देने को दिखाती है.

ईशान ने फाइनल में शतक जड़कर मजबूत दावो पेश किया था
फिटनेस और अवेलेबिलिटी की समस्याओं के कारण साल के ज्यादातर समय ईशान किशन टीम से बाहर थे. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके अपनी वापसी का मजबूत दावा पेश किया था. फाइनल में शानदार शतक लगाकर झारखंड को खिताब दिलाया था. ईशान को टीम में शामिल करने का मतलब था कि टैलेंटेड यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा, जबकि जितेश ने भी टीम में अपनी जगह खो दी. भारत ने टॉप और मिडिल ऑर्डर में पावर पर ज्यादा जोर दिया है, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और ईशान के साथ अभिषेक शर्मा को चुना है, जबकि रिंकू की मौजूदगी एक स्पेशलिस्ट फिनिशर के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दिखाती है जो दबाव झेल सकता है और आखिर में तेजी से रन बना सकता है.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया, जानिए



Source link